यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए
Youtube Shorts Monetisation
तो दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बहुत से लोग यूट्यूब पर वीडियो डालकर पैसे कमा रहे हैं यादी आप भी Youtube से पैसे कामना चाहते हैं तो आप कुछ सेकंड के वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं
Youtube shorts se kaise paise kamaye
जी हां दोस्तों आपने सही पढ़ा यूट्यूब पर आपने देखा होगा Shorts vedio को यूट्यूब ने अब इसमें भी कमाई करना शुरू कर दिया है तो आप भी यूट्यूब पर अब शॉर्ट्स डालकर पैसे कमा सकते हैं
बस आपको अपना यूट्यूब पर शॉर्ट्स का एक चैनल बनाना है जिस प्रकार के वीडियोबनाने में आपका इंटरेस्ट हो और वीडियो अपने शॉर्ट्स चैनल पर डालने है और सबसे अच्छी बात है कि ये वीडियो आपको बस एक मिनट के ही बनाने है तो आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा
Youtube Shorts monetisation eligibility :
ये होगी पात्रता और शेयरिंग
यूट्यूबर्स को शॉर्ट वीडियो के मॉनेटाइजेशन के लिए कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर्स की जरूरत होगी। साल भर में 4,000 घंटे का वॉच टाइम भी पूरा करना होगा। साथ ही जिन यूट्यूबर्स के पिछले 3 महीने में 10 मिलियन या इससे ज्यादा व्यूज हैं, वे भी मॉनेटाइजेशन के लिए पात्र हैं और आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि यूट्यूब के एड शेयरिंग प्रक्रिया के तहत रेवन्यू का 45 फीसदी क्रिएटर्स और 55 फीसदी हिस्सा यूट्यूब को जाएगा। वहीं यूट्यूब अपने शेयर से रेवेन्यू का 10 फीसदी हिस्सा शॉर्ट वीडियो में यूज होने वाले म्यूजिक क्रिएटर्स को देगा।
इसके अलावा यूट्यूब अपने शॉर्ट्स क्रिएटर को शॉर्ट्स फंड भी देता है जब किसी क्रिएटर का कोई Vedio काफी ज्यादा लोगो के द्वारा देखा ज्याता है तो यूट्यूब उसके लिए Shorts fund अपने क्रिएटर्स को देता है
0 टिप्पणियाँ