Ticker

6/recent/ticker-posts

YouTube Shorts : यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है

YouTube Shorts क्या है 

YouTube Shorts क्या है , जो Instagram Reels को देगा टक्कर

पिछले कुछ महीनों में देश में कई शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म लॉन्च हुए हैं. गूगल ने इस सूची में नया प्लेटफॉर्म जोड़ दिया है.

YouTube का शॉर्ट वीडियो फीचर YouTube Shorts गूगल द्वारा लॉन्च कर दिया गया है, जो कि यूज़र्स को 15 सेकेंड्स की वीडियो बनाने व साझा करने की अनुमति देता है।

यह एक और TikTok विकल्प है जिसे इस बार Google द्वारा पेश किया गया है। इससे पहले Instagram ने अपने Reels फीचर के जरिए कुछ ऐसी ही सुविधा प्रदान की थी।

गूगल ने फिलहाल यूट्यूब शॉर्ट्स की शुरुआत बीटा वर्ज़न में भारत से की है। गौरतलब है कि भारत में टिकटॉक बैन के बाद से ही इसके विकल्प पेश किए जा रहे हैं,  कई सारे भारतीय ऐप्स इस क्रम लॉन्च हो चुके है जिनमे MXTakatak , Josh एप है

YouTube Shorts kya hai


YouTube Shorts क्या है

यूट्यूब शॉर्ट्स भी टिक टोक जैसा ही ऐप जिसके द्वारा आप शॉर्ट् वीडियो बना सकते है।
Google ने इस फीचर का ऐलान करते हुए जानकारी दी कि इस फीचर में एक नया कैमरा और कुछ एडिटिंग्स टूल्स को शामिल किया गया है, जिन्हें आने वाले कुछ हफ्तों में रोलआउट कर दिया जाएगा।

यूट्यूब शॉर्ट्स में यूज़र्स 15 सेकेंड्स की वीडियो बना सकते हैं, दूसरों के द्वारा बनाई गई वीडियो को आप यूट्यूब के होमपेज़ पर देख सकते हैं जिसका नाम ही Shorts shelf होगा।

YouTube ने अपने ब्लॉग पोस्ट में फीचर की जानकारी साझा की है, जिसके मुताबिक भारत में एंड्रॉयड यूज़र्स इस फीचर का इस्तेमाल करके 15 सेकेंड की वीडियो बना सकते हैं। इसके लिए उन्हें Create button पर क्लिक करना होगा, जो कि नेविगेशन के बॉटम बार में स्थित है। पोस्ट के अनुसार, बॉटम बार पर दिए "+" आइकन पर क्लिक करके आप वीडियो क्रिएट व अपलोड दोनों कर सकते हैं।

यदि आपको क्रिएट शॉर्ट वीडियो का विकल्प मिलता है, तो आप शॉर्ट कैमरा का एक्सेस ले सकते है, जिसमें आपको स्पीड कंट्रोल, टाइम, एड म्यूज़कि क्लिप व एड मल्टीपल क्लिप आदि जैसे फीचर्स प्राप्त होंगे।

YouTube Shorts के फीचर्स अगर अच्छे हुए तो ये इंस्टाग्राम रील्स को अच्छी खासी टक्कर देगा क्योंकि यूट्यूब बहुत ज्यादा पॉपुलर ऐप है ।
यूट्यूब शॉर्ट्स से सम्बन्धित और कुछ जानकारी चाहिए तो आप कमेंट कर के पूछ सकते है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ