FM रेडियो चलाने के लिए इयर फोन क्यों जरुरी है ।
Why use earphone to play FM in phone
Do you know why you can't use fm without earphone
दोस्तों आज हम सभी के पास स्मार्टफोन हैं लेकिन एक बात पर आपने शायद कभी विचार नहीं किया होगा कि हमारे फोन में जो एफएम रेडियो दिया जाता है उसे जब भी हम चलाते हैं तो उसे चलाने के लिए हमें यह इयरफोन का प्रयोग क्यों करना पड़ता है आखिर क्या कारण होता है कि एफएम चालू करते ही ईयर फोन लगाना जरूरी होता है।
जी हां दोस्तों यह बात आपके भी दिमाग में आ रही होगी तो आज के इस आर्टिकल में मैं इसी के बारे में आपको बताने वाला हूं कि एफएम चलाने के लिए ईयर फोन की जरूरत क्यों पड़ती हैं ।
FM radio chalane ke liye earphone ki jarurat kyon padti hai
तो दोस्तों जैसा कि आप जानते होंगे कि हम पहले जब रेडियो का यूज करते थे जिन पर बैठकर हम गाने ,क्रिकेट मैच की कमेंट्री सुनते थे उसके लिए रेडियो को सिग्नल मिलना बहुत जरूरी होता है बिना सिग्नल के रेडियो नहीं चलता था ।
रेडियो में आपने देखा होगा एक एंटीना आता था उस एंटीना को खींचकर हम और बड़ा कर देते थे तो सिग्नल उतने ही अच्छे आने लगते थे।
मुख्य बात यह है कि रेडियो चलाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है वह है सिग्नल सिग्नल जब तक रेडियो को नहीं मिलेंगे तो अच्छे से काम नहीं करेगा ।
लेकिन जब एफएम रेडियो मोबाइल में लाया गया तो फिर यह सोचा गया कि मोबाइल में अब एंटीना तो दे नहीं सकते हैं तो ऐसे में क्या किया जाए ।
लोगों ने विचार किया उसके हार्डवेयर के बारे में सोचा कि क्या किया जाए तो ऐसे में उन्होंने इंतजाम किया कि जो हमारे मोबाइल में हेडफोन jack होता है उसी के अंदर कुछ लगाया गया जिससे जब हम उसमें इयरफोन कनेक्ट करें तो वो एंटीना का काम करने लगता है और हमारे फोन के FM रेडियो काम करने लगता है।
आपने कई बार देखा भी होगा कि ईयर फोन ऊंचा करने पर उसके सिग्नल अच्छे भी हो जाते हैं तो इस कारण एफएम रेडियो चलाने के लिए इयर फोन का प्रयोग करना पड़ता है ।
इयर फोन 2 इन 1 का काम करता है एक तो एंटीना का काम करता है जिससे हमारे फोन के एफएम रेडियो को सिग्नल मिलने लगते हैं वहीं दूसरी ओर इसे हम कानों में लगाकर सुन भी सकते हैं।
तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में जाना कि हम अपने फोन में एफएम रेडियो को बिना फोन के क्यों नहीं चला सकते आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करें।
TheSkHindi team.
0 टिप्पणियाँ