Reality of What's app chat leak
What's app chat leak | What's app chat leak kaise ho jati hai | tips for safe what's app chat | How to safe what's app chat | What's app chat leak in Hindi
बॉलिवुड सिलेब्रिटीज की वॉट्सऐप चैट लीक होने के बाद उनके ड्रग्स कनेक्शन का मामला गर्माया हुआ है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को वॉट्सऐप चैट्स के जरिए भले ही जांच करने में मदद मिल रही हो, लेकिन आम यूजर्स अब इस सोच में पड़ गए हैं कि क्या वॉट्सऐप पर उनकी भी चैट्स सेफ नहीं है?
Reality of What's app chat leak |
दुनिया के सबसे बड़े मेसेजिंग ऐप Whatsapp का कहना है कि उनके प्लेटफॉर्म पर सभी चैट्स एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड रहती हैं। यानी उन्हें सिर्फ सेंडर और रिसीवर ही पढ़ सकता है। तो आइए सबसे पहले तो यह समझते हैं कि आखिर किसी की वॉट्सऐप चैट लीक कैसे हो सकती है।
चैट बैकअप है खतरनाक
आपकी चैट भले ही भेजने वाला या रिसीव करने वाला ही पढ़ सकता हो, लेकिन इसके लीक होने के काफी चांस रहते हैं। जब लोग अपनी चैट का बैकअप गूगल ड्राइव या किसी अन्य तरीके से सेव करके रखते हैं। ऐसा करना इसलिए भी जरूरी है कि अगर आप फोन बदलते हैं या चैट खो देते हैं तो यह बैकअप के जरिए वापस मिल जाती है।
• Mobile hack hone se kaise bachaye
हालांकि इसमें खतरा इस बात का भी बना रहता है कि अगर यह बैकअप फाइल किसी के हाथ लग जाती है तो वह आपकी चैट्स को पा सकते हैं। दरअसल वॉट्सऐप चैट्स का बैकअप एनक्रिप्टेड नहीं होता, जो पर्सनल मेसेज लीक होने की वजह बन सकता है।
ऐसे बनाएं चैट को सेफ और सिक्यॉर
1. या तो आप अपनी वॉट्सऐप चैट का बैकअप ले ही ना। लेकिन अगर बैकअप लेते भी हैं तो जिस भी प्लेटफॉर्म पर उसे सेव कर रहे हैं उसकी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखें। उदाहरण के लिए आपने गूगल ड्राइव पर बैकअप रखा है तो ध्यान रखें कि आपकी बिना अनुमति कोई इसे ऐक्सेस न कर पाए। आमतौर पर फोन में ही मौजूद ड्राइव ऐप को ही यूजर्स लॉक करके नहीं रखते।
2. फोन में तो पासवर्ड या लॉक लगाकर रखें ही, साथ ही वॉट्सऐप में भी फिंगरप्रिंट लॉक फीचर का इस्तेमाल करें। इसे एक्टिवेट करने के लिए आपको वॉट्सऐप ओपन करके इसकी Settings, फिर Account, फिर Privacy में जाना होगा। यहां सबसे नीचे Fingerprint lock का ऑप्शन मिल जाएगा।
3. वॉट्सऐप के टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन फीचर का भी इस्तेमाल जरूर करें। इस फीचर को एक्टिवेट करने पर यूजर्स को एक 6 डिजिट का पिन सेट करना पड़ता है। जो किसी नए डिवाइस में वॉट्सऐप अकाउंट लॉगिन करने पर तो मांगा ही जाएगा, साथ ही बीच में कभी भी पूछा जा सकता है।
4. बड़ी संख्या में यूजर्स वॉट्सऐप वेब का भी इस्तेमाल करते हैं। हालांकि आपके सिस्टम में वॉट्सऐप चैट खुली रह जाने पर उसे कोई दूसरा भी पढ़ सकता है। इसलिए जब भी सिस्टम पर काम करना बंद करें तो Whatsapp Web को लॉगआउट जरूर करें।
तो ये कुछ steps है जिनकी सहायता से आप अपने what's app chat को लीक होने से रोक सकते है।
TheSkHindi team.
0 टिप्पणियाँ