Ticker

6/recent/ticker-posts

Mobile Hack Hone Se Kaise Bachaye - हैकिंग से बचाना है स्मार्टफोन, तो कभी न करें ये काम

मोबाइल को हैक होने से कैसे बचाए? अपने फ़ोन को हैकर से कैसे बचाए? अपने स्मार्टफ़ोन को सेफ कैसे रखे? ऐसा क्या करे जिससे हमारा mobile phone data secure रहे और कोई हमारी personal information न देख पाये? आज हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले है 

mobile ko hack hone se kaise bachaye
 Mobile Hack Hone Se Kaise Bachaye

हैकिंग से बचाना है स्मार्टफोन, तो कभी न करें ये काम

आज के समय मे साइबर अटैक का खतरा बढ़ गया है। आजकल छोटे-मोटे हैकर्स भी हमारे डिवाइसों से निजी जानकारियों को चुरा लेते हैं। अब हमारे वाई-फाई से लेकर स्मार्टफोन कुछ भी सुरक्षित नहीं है। अगर आप अपने मोबाइल को हैकर्स से बचाना चाहते हैं तो कुछ ख़ास टिप्स सिर्फ आपके लिये ही हैं। ये टिप्स आपके मोबाइल को हैकिंग से सुरक्षित रखेंगे।

कैसे हैक हो जाता मोबाइल :


  • सर्वप्रथम आपकों बता दे कि यदि हम अनप्रोटेक्टेड या पब्लिक Wi-Fi इस्तेमाल करते हैं, तो हमारा मोबाइल हैक हो सकता है।
  • किसी दूसरे व्यक्ति के कंप्यूटर से USB को कनेक्ट करके फोन चार्ज करने पर भी मोबाइल हैकिंग का खतरा रहता है।
  • मोबाइल पर आने वाले अज्ञात मैसेज के लिंक को खोलने से भी फोन हैक हो सकता है।

फोन हैक होने के संकेत :


  • अगर आपका फोन हैंग या बिना इस्तेमाल के गर्म हो रहा है। तो इस स्थिति में आपका फोन हैक हो चुका है।
  • इसके अलावा फोन खुद से रिबूट होने लगे या स्विच ऑफ होने लगे तो यह भी हैंकिंग का संकेत हो सकता है।
  • आप अपने फोन को स्विच ऑफ कर रहे हैं और वो बंद न हो तो यह एक मुख्य कारण होता है।

ऐसे बचाएं फोन को हैक होने से :

  • आपके फोन पर मैसेज में कोई अधूरे यूआरएल वाला लिंक आया है तो उसे भूलकर भी न खोलें। फिर वह चाहे व्हाट्सएप, फेसबुक या किसी भी सोशल मीडिया साइट पर आए।



  • अज्ञात कम्प्यूटर से फोन चार्ज करते समय ओनली चार्जिंग का विकल्प ही चुनें और किसी भी वेबसाइट पर रिमेंबर पासवर्ड के विकल्प पर क्लिक करने से सदैव बचें।



  • पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते समय ऑटोमैटिक कनेक्शन ऑप्शन को बंद कर दें। भूलकर भी सार्वजनिक वाई-फाई से पैसे का लेन-देन या किसी भी तरह की खरीददारी न करें। इससे स्मार्टफोन हैक हो सकता है।


तो ये वो तरीके हैं जिन्हे अपनाकर आप अपने स्मार्टफोन को हैक होने से बचा सकते है ।
आर्टिकल पसन्द आए तो शेयर करें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ