Google Reverse Image क्या है
आज हम सभी के पास स्मार्टफोन है और जब भी हम किसी चीज के बारे में जानना चाहते है तो Google के द्वारा उसके बारे में बड़ी ही आसानी से पता कर लेते है उसके लिए हम Google पर जाकर बस टाइप करके उससे जुड़ी हुई सारी जानकारी हमारे सामने आ जाती है।लेकिन आज हम बात करने वाले है Google Reverse Image Search के बारे में जिसके माध्यम से हम किसी भी फोटो के बारे में पता लगा सकते है कि ये फोटो किसका है।
Internet पर बहुत से तरीका जिससे आप Google, Bing या किसी और search engines से अपने लिए relevant information पता कर सकते है.
Google Reverse Image क्या है
अगर आप internet पर search करते है तो ज्यादातर हम keyword, phrase के माध्यम से search करते है जैसे की आपको सर्च करना है की ‘ब्लॉग क्या है’ तो हम Hindi और English में type करते है.
लेकिन Internet search के माध्यम और भी है और उसमे से एक है Reverse image search, यानि अगर आप किसी का का नाम जानते है तो आप उसके बारे में search कर सकते है. ठीक इसी तरह अगर आप के पास कोई image है और आप उस इमेज के माध्यम से किसी के बारे में जानकारी चाहते है या फिर उस Image को गूगल पर सर्च कर सकते है. इस technique को कहते है Reverse image search.
तो चलिए अब मे आप को step by step बताता हूँ आप कैसे इसका प्रयोग कर पाएंगे
How to do Google Reverse Image Search?
1.Suppose आपके पास कोई image है और आप उस image से related जानकारी चाहते है जैसे news, update, social media profile या कुछ और तो आप mobile web browser पर या desktop browser पर ये URL open करे.
https://images.google.com
2. अब आप के सामने Google main dashboard open हो जायेगा और आप camera icon पर क्लिक करे. यहाँ से आपके reverse image search की शुरुआत होता है.
3.अब यहाँ से आप दो तरीके से इमेज सर्च कर सकते है आप के पास image का URL हैं तो आप उसके माध्यम से भी कर सकते है. लेकिन सबसे बेस्ट है आप Image upload करके सर्च करे और इसके लिए पहले से आपके device में इमेज save होना चाहिए फिर आप अपलोड बटन पर क्लिक करके उसे सेव कर सकते है.
4.जैसे ही आप image upload करके search button पर click करते है तो आप को Google पर उस Image से related सारी जानकारी आपको मिल जाएगी
तो इस प्रकार से आप Google Reverse Image Search का प्रयोग करके किसी भी इमेज से सम्बंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है
0 टिप्पणियाँ