Ticker

6/recent/ticker-posts

PUBG Mobile Alternative Games : ये गेम्स पूरी करेंगे PUBG Mobile की कमी

PUBG mobile alternative Games

PUBG Ban in India : यहां में आपको ऐसे गेम्स के बारे में बताने वाला हूँ जिन्हे आप pubg की जगह पर खेल सकते है।

PUBG Mobile Alternative Games


PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite को शुक्रवार को Google Play और Apple App Store से भी हटा दिया गया है।

Call of duty
PUBG Mobile Alternative Games

Pubg गेम सबसे पॉपुलर गेम में से एक है इसके Ban होने से अब भारत में करोड़ों लोग चिंतित हैं कि इसके बाद उनके पास मनोरंजन और घर बैठे अपने दोस्तों के साथ जुड़े रहने के लिए और क्या विकल्प उपलब्ध हैं और अच्छी खबर यह है कि अभी भी बहुत सारे लोकप्रिय गेम्स उपलब्ध हैं, जो शायद पबजी मोबाइल जैसे तो नहीं, लेकिन आपको बैटल रोयाल का बेहतरीन अनुभव दे सकते हैं। तो बिना देरी किए जानिए इनके बारे में और फिर एक बार आज़मा कर ज़रूर देखें।

Call of Duty


Call of Duty: Mobile

कॉल ऑफ ड्यूटी: मोबाइल पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था और तब से PUBG Mobile की लोकप्रियता से मेल खाने के लिए तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। पबजी मोबाइल के बाद एक यही गेम है, जिसने बेहद कम समय में आपार सफलता और लोकप्रियता हासिल की है। इसका कारण इसके जबरदस्त ग्राफिक्स और कॉल-ऑफ-ड्यूटी के पीसी गेम्स से मेल खाता अनुभव है।  गेम को हर महीने अपडेट भी किया जाता है और नए गेम मोड और हथियार लगातार जोड़े जाते हैं। यह एंड्रॉयड और आईओएस पर मुफ्त में उपलब्ध है। इसका size 1.5GB है और 100 million से ज्यादा डाउनलोड है।


Freefire

Garena Free Fire: Rampage

2017 में लॉन्च हुआ फ्रीफायर अब तक 500 million डाउनलोड के साथ ये गेम भी काफी पॉपुलर है आप PUBG से इस गेम पर आ रहे हैं, तो आप ज्यादा अलग महसूस नहीं करेंगे, सिवाय इसके बैटल रोयाल गेम की अवधि के। इसमें एक गेम की अवधि 10 मिनट है और एक गेम में एक समय में 50 लोग भाग ले सकते हैं। आप इस गेम को iOS और Android पर मुफ्त में खेल सकते हैं। Game Size - 580 MB


Hopeless Land - Fight for Survival

इस गेम में 121 प्लेयर्स खेल सकते है इस गेम के अंदर आपको हेलीकॉप्टर उड़ाना है इसे खेलने के लिए आपको काफी अच्छे फोन कि जरुरत नहीं होगी आप सही से स्मार्टफोन में भी इसे खेल सकते है। अभी तक इस 50 million बार download किया है।
Size - 346 MB


Battle Royale 3D - Warriors 63

अन्य गेम की तरह इस में भी आप को उतारा जाएगा उसके बाद आपको हथियार तथा अन्य सामान लेना होगा फिर औरो से लड़ते हुए खुद को भी बचना होगा ।
इसे अब तक 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
Size - 99MB

PUBG Mobile Alternative Games you can try these games.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ