ATM card , Debit card और Credit card में क्या अंतर होता है.
What is ATM, Debit and Credit card |
ये सवाल आपके मन में कई बार आता होगा तो आज इस आर्टिकल में आप जानेंगे इसके बारे में।
कार्ड्स का प्रयोग हम एटीएम मशीन से पैसे निकालने , ऑनलाइन पेमेंट करने , बैलेंस चेक करने के लिए करते है।
कार्ड के प्रयोग से आपको अपनी जेब में नकदी रखने से आजादी मिल जाती है और ये सुरक्षा की दृष्टि से भी अच्छा है।
बैंक हमे कई तरह के कार्ड ऑफर करते है आप अपनी जरुरत के हिसाब से कोई भी विकल्प चुन सकते है.
बैंक कार्ड तीन प्रकार के होते है :
1. ATM card
2.Debit card
3.Credit card.
इनमे से आप अपनी जरुरत के हिसाब से कोई भी कार्ड बैंक से अप्लाई कर बनवा सकते है. अब यहाँ सवाल ये उठता है की कौन सा कार्ड आपके लिए सही है इसी लिए हम आपको इन तीनो कार्ड में क्या अंतर है बता रहे है.
Difference Between an ATM , Debit and Credit Card
ATM Card :
ATM card का उपयोग हम एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए करते है. मशीन से पैसे निकालने के लिए आपको एक चार अंको का पिन डालना पड़ता है. एटीएम कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होता है. एटीएम की सेवा के लिए बैंक आपसे वार्षिक शुल्क भी वसूल करता है.
Debit Card :
Debit card बिलकुल एटीएम कार्ड की तरह ही काम करता है. लेकिन ये एटीएम कार्ड से कुछ एडवांस है डेबिट कार्ड से एटीएम से पैसे निकालने के साथ ही आप ऑनलाइन पेमेंट और मर्चेंट शॉप पर भी कार्ड स्वाइप कर पेमेंट कर सकते है. इसमें भी आपको एक चार अंको के पिन की जरुरत पड़ती है. डेबिट कार्ड हमारे बैंक अकाउंट से लिंक होता है इस उपयोग करने के लिए हमारे खाते में बैलेंस मौजूद होना अनिवार्य है.
डेबिट कार्ड कई प्रकार के होते है जैसे – Rupay , Visa और Master Card.
Credit Card :
क्रेडिट कार्ड आपको क्रेडिट लिमिट देता है , जहां से आप जरूरत के समय भुगतान करने के लिए रुपए उधार के सकते है।याद रखे ये अंतरिम कर्ज है, जिसमें अलग अलग कार्ड के अनुसार 42-45 दिन तक प्री फिक्स्ड फ्री क्रेडिट पीरियड रहता है।
आपके क्रेडिट कार्ड की जितनी क्रेडिट लिमिट यानी कर्ज मिलने की सीमा है,आप इतनी ही राशि उधार ले सकते है। अगर लिया हुआ कर्ज विलंब से चुकाया गया , तो बकाया राशि पर ब्याज लिया जाता है ।
तो आज आपने जाना की ATM card, Debit card और Credit card में क्या अंतर होता है।
0 टिप्पणियाँ