एटीएम क्या होता है इसकी शुरुआत कैसे हुयी इस मशीन को बनाने का विचार पहली बार विचार किसके दिमाग मे आया था ? ऐसे प्रश्न आपके दिमाग मे भी आते होंगे तो आज हम इसी के बारे मे बताने वाले है।
History of ATM , ATM ka Itihaas , ATM kya hota hai
आज तकनीकी का दौर है जहाँ एटीएम हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है , जिसमे एक क्लिक से कभी भी बड़ी आसानी से पैसे निकाले जा सकते है इस मशीन ने जिंदगी को इतना आसान बना दिया है कि जब चाहो , जहाँ चाहो पैसे निकालकर अपना काम चला लो तथा एटीएम के माध्यम से हम शॉपिंग भी कर लेते है ।
लेकिन एक विचार आपके मन मे जरूर आता होगा कि ATM किसने बनाया ?
History Of ATM (ATM का इतिहास )
एटीएम बनाने का विचार भारत मे आज़ादी पूर्व जन्मे जॉन शेफर्ड बैरन के दिमाग मे आया था जॉन शेफर्ड बैरन को एक दिन बेहद जरूरी काम के लिए पैसो की जरूरत पड़ी।वह बैंक से पैसे निकलने गए , लेकिन बैंक बंद था इस कारन वह पैसे नहीं निकाल पाए और उनका काम अटक गया। तभी उन्होंने सोचा की जब एक मशीन से 24 घंटे चॉकलेट निकल सकती है तो फिर पैसे क्यों नहीं निकल सकते है। अगर ऐसा हो जाएँ तो लोगो को कितनी सहूलियत होगी इसके बाद ही उन्होंने जेम्स गुडफेलो के साथ एटीएम मशीन का निर्माण किया।
जॉन शपर्ड बेरेन का जन्म 23 जून 1925 को शिलॉन्ग (मेघालय की राजधानी )मे हुआ था और जेम्स गुडफेलो का जन्म स्कॉटलैंड मे रेनफ्रीशाएर के पैस्ले मे हुआ था।
बेरेन पहले 6 डिजिट का पासवर्ड रखना चाहते थे , लेकिन उनकी पत्नी ने कहा की 6 डिजिट लोग याद नहीं रख पाएंगे। तब उन्होंने चार डिजिट का एटीएम पिन बनाया।
वैसे एटीएम के अविष्कार को लेकर ये भी मत है की पहली ऑटोमेटेड बैंकिंग मशीन का निर्माण अमेरिकी बिजनेसमैन लूथर सिमिजिएं ने1939 मे किया था लेकिन ग्राहकों ने उस मशीन को स्वीकार नहीं किया ।
कैश निकलने वाला पहला एटीएम मशीन सन 1967 मे उत्तरी इंग्लैंड के एनफील्ड मे लगाया गया था जो लंदन के बार्कलेज बैंक मे लगा था।
- भारत मे पहली वार एटीएम सर्विस की शुरुआत 1987 मे हुयी , जब इस मशीन को मुंबई मे लगाया गया ।
- भारत का सबसे ऊँचा एटीएम नाथुला म है , जिसकी ऊंचाई 14300 फुट है ।
- अपने देश मे कोच्ची मे तैरने वाला एटीएम लगाया गया ।यह मशीन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने लगायी थी ।
- एटीएम को अलग अलग देशो मे कई नामो से जाना जाता है ब्रिटैन और न्यूज़ीलैंड मे इसे Cash Point or Cash Machine कहा जाता है ऑस्ट्रेलिया और कनाडा मे इसे मनी मशीन कहते है ।
ATM Ka Full Form - Automated Teller Machine
ATM ka itihaas
0 टिप्पणियाँ