दोस्तों आजकल कंपटीशन बहुत ही ज्यादा बढ़ चुका है कोई भी फील्ड हो किसी भी क्षेत्र में आप सरकारी नौकरी यदि प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक बेहतर रणनीति की जरूरत होती है मेहनत के साथ-साथ इसलिए आपको हर चीज की जानकारी होनी चाहिए जब आप किसी भी परीक्षा में बैठने वाले हैं इसी प्रकार आज के समय में आप यदि कोई भी परीक्षा देने जा रहे हैं कोई भी वनडे एग्जाम देना चाह रहे हैं तो उसमें जनरल नॉलेज सामान्य ज्ञान का एक महत्वपूर्ण योगदान होता है ।
Best Book for Static GK |
सामान्य ज्ञान बहुत से भागो में बंटा होता है उन्हें में से एक भाग होता है Static GK इसे हम विविध सामान्य ज्ञान के नाम से भी जानते हैं तो सबसे पहले हम समझेंगे कि स्टैटिक जीके होता क्या है स्टैटिक जीके के अंतर्गत ऐसे टॉपिक आते हैं जो सामान्य ज्ञान के चार प्रमुख विषयों से अलग होते हैं जैसे की महत्वपूर्ण दिन ,महत्वपूर्ण नृत्य ,लोक नृत्य ,महत्वपूर्ण संस्थान और कब उनकी स्थापना हुई , किताबे और उनके लेखक आदि।
आपको यह बताने वाला हूं कि स्टैटिक जीके के लिए आपको किस प्रकार तैयारी करनी चाहिए ।
Best Book for Static GK
आज जो एग्जाम्स का पैटर्न चल रहा है उसमें स्टैटिक जीके का भी एक महत्वपूर्ण योगदान है यदि किसी भी परीक्षा में 30 प्रश्न सामान्य ज्ञान के आ रहे हैं तो उसमें लगभग 7 से 8 प्रश्न स्टैटिक जीके के होते हैं ऐसे में सभी के मन में सवाल आता है कि स्टैटिक जीके की तैयारी कहां से करें ।
स्टैटिक जीके के लिए मार्केट में बहुत सारी बुक्स आती हैं उसमें से मैं आपको कुछ बेस्ट बुक बताने वाला हूं। इनमे से आप यदि कोई भी बुक लेते हैं उसके बाद जिस एग्जाम में बैठ रहे हैं उसे एग्जाम में स्टैटिक जीके का जो सिलेबस बताया गया है उन टॉपिक को उस बुक से कर लीजिएगा तो आपको बहुत ही आसानी से स्टैटिक जीके का प्रश्न तैयार कर लेंगे और यह ऐसे नंबर होते हैं जो आप एक बार याद करके इन्हें बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए मैं आपको कुछ अच्छी बुक बताने वाला हूं।
सबसे पहले मैं बात करने वाला हूं जो स्टैटिक जीके कि मुझे बहुत ज्यादा पसंद है वह है रोजगार विद अंकित वाले अंकित भाटी है उनकी स्टैटिक जीके की बुक आती है वह काफी अच्छे से डिजाइन की है उसे मैंने देखा है उसे बुक को रीड किया है तो काफी अच्छे से उसमें सभी टॉपिक को अच्छे से दर्शाया गया है और उसे बुक को यदि कोई भी बच्चा अच्छे से पड़ जाता है तो मुझे नहीं लगता कोई भी प्रश्न स्टैटिक जीके का उसका उसे बाहर जाएगा ।
दूसरी बुक जो मुझे स्टैटिक जीके की अच्छी महत्वपूर्ण दिखाई देती है वह है पिनेकल की जो GS theory बुक आती है वह भी काफी अच्छी है इसमें भी स्टेटिक जीएस का पार्ट काफी अच्छे से कवर किया है।
तो यह जो दो बुक है मुझे काफी पसंद है आप इन दोनों बुक को जाकर देखिए आपको जो भी बुक पसंद आती है आप उसे लीजिए दोनों ही बुक अच्छी स्टैटिक जीके के जो टॉपिक्स हैं उन्हें पढ़िए अच्छे से तैयार करिए क्योंकि यह नंबर आपको बहुत ही आसानी से मिल सकते हैं यदि आप इन्हें एक बार अच्छे से तैयार कर लेते हैं तो।
यदि इनके अलावा आपने कोई भी स्टैटिक जीके की बुक खरीद रखी है तो सिलेबस में देखें कि उसमें वह टॉपिक दिए हैं या नहीं दिए हैं तो आप उसे बुक से भी तैयार कर सकते हैं आपको इनमें से कोई बुक लेने की जरूरत नहीं है यह आप सभी ने यदि अभी तक कोई भी बुक नहीं खरीदी है तो और आपको लगता है कि आपको एक स्टैटिक जीके की बुक की जरूरत है।
यह दोनों बुक आपको ऑनलाइन फ्लिपकार्ट या अमेजॉन से खरीद सकते हैं साथ ही साथ आपको यह मार्केट में भी मिल जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ