Ticker

6/recent/ticker-posts

Delhi Police Constable Exam Syllabus in Hindi

 Delhi Police Constable Syllabus | Delhi Police Constable Syllabus in Hindi 

Delhi Police Constable Syllabus 2023 – दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस: दिल्ली पुलिस विभाग ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती की चयन प्रक्रिया का पहला चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जिसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को ही आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो आपको परीक्षा की बेहतर तैयारी की योजना के लिए दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को चेक करना काफी महत्वपूर्ण है।

इस लेख में हम आपको Delhi Police Constable Syllabus 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान कर रहे है। जिसके माध्यम से आप एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण सभी टॉपिक्स की डिटेल्स को प्राप्त कर सकते हैं, जो निश्चित रूप से परीक्षा की अच्छी तैयारी में आपकी काफी मदद करेगा। 

Delhi Police Constable Syllabus 2023 and Exam Pattern



उम्मीदवारों को दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी के लिए एक बेहतर स्टडी प्लान की आवश्यकता होगी। ताकि वह एक निश्चित योजना के अनुसार परीक्षा के लिए पढ़ाई कर सकें। हम सभी जानते हैं कि किसी भी परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए हमें उसके सिलेबस के बारे में पता होना बहुत जरुरी होता है। जिसके माध्यम से उम्मीदवार को निश्चित ढंग से एग्जाम की प्रीपरेशन करने में मदद मिलती है। इस आर्टिकल में हमने आपके साथ Delhi Police Constable Syllabus and Exam Pattern से जुडी सभी जानकारी को शेयर किया है।

इस पाठ्यक्रम में कुल चार विषय रीजनिंग, जनरल नॉलेज / अवेयरनेस, न्यूमेरिक एबिलिटी और कंप्यूटर अवेयरनेस शामिल हैं। जिसके माध्यम से आप परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सभी विषयों के टॉपिक्स की डिटेल्स बड़ी ही आसानी के साथ प्राप्त करके अपनी पढ़ाई शुरू कर सकते हैं।

Delhi Police Constable Exam Pattern 2023

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सीबीटी परीक्षा के सिलेबस को जानने से पहले उम्मीदवारों को उसके एग्जाम पैटर्न को भी समझने चाहिए। जिससे वह परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के टाइप, संख्या, कुल अंक व अन्य आवश्यक चीज़ों के बारे में जान सकें। यहाँ आपको Delhi Police Constable Exam Pattern से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है। जिसे जानने के बाद आपके मन में इससे जुडी किसी भी प्रकार की कोई कन्फ्यूजन नहीं रहेगी।

Subject    No. of Questions

 General Knowledge  50  50

Reasoning  25  25

Quantitative Aptitude    15   15

Computer Knowledge  10   10

Total Marks  100   100

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा (CBT) में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे।

यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी।

प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।

परीक्षा में कुल 4 सेक्शन (रीजनिंग एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेट एप्टीट्यूड, कंप्यूटर अवेयरनेस) होंगे।

प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

परीक्षा की समय अवधि 90 मिनट यानी 1 घंटा 30 मिनट होगी।

प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में रहेगा।

Delhi Police Constable Syllabus in Hindi


 General Awareness Syllabus

यह सेक्शन इतिहास, भूगोल, संविधान और करंट अफेयर्स आदि पर केंद्रित होता है जो उम्मीदवार की जनरल नॉलेज और सामान्य जागरूकता को परीक्षण करता है। यहाँ आपको इस विषय का विस्तृत सिलेबस दिया गया है।

सामान्य ज्ञान / करंट अफेयर्स

भारतीय इतिहास

विश्व का भूगोल

विश्व संगठन

करंट अफेयर्स

इतिहास

जीवविज्ञान

आविष्कार

भारत में प्रसिद्ध स्थान

तकनीकी

महत्वपूर्ण दिन और वर्ष

भारतीय राजनीति

सम्मान और पुरस्कार

सामान्य विज्ञान

खेल

भारतीय अर्थव्यवस्था

भारतीय भूगोल

पुस्तकें और लेखक

सामान्य ज्ञान

भौतिक विज्ञान

प्रसिद्ध व्यक्तित्व

भारतीय संस्कृति


Reasoning Ability

तार्किक वेन आरेख (Logical Venn diagram)

पहेली परीक्षण (Puzzle test)

तार्किक अनुक्रम परीक्षण (Blood relations)

बैठने की व्यवस्था (Sitting arrangement)

खून के रिश्ते (Blood relations)

डेटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)

गणितीय संचालन (Mathematical operations)

स्थिति प्रतिक्रिया परीक्षण (Situation reaction test)

नंबर (Number)

रैंकिंग और समय अनुक्रम परीक्षण (Ranking & time sequence test)

युक्तिवाक्य (Syllogism)

लापता वर्णों को सम्मिलित करना (Inserting the missing characters)

अल्फा-न्यूमेरिकल अनुक्रम पहेली (Alpha-numerical sequence puzzle)

दिशा बोध परीक्षण (Direction sense test)

अनुक्रमिक आउटपुट ट्रेसिंग (Sequential output tracing)

संख्या श्रृंखला (Number series)

पात्रता परीक्षा (Eligibility test)

समानता (Analogy)

दावा और कारण (Assertion and reason)

कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-decoding)

वर्णमाला परीक्षण (Alphabet test)

अंकगणितीय संचालन (Arithmetical operations)

मशीन इनपुट (Machine Input)

असमानता (Inequalities)

वर्गीकरण (Classifications)


Quantitative Aptitude

समय और दूरी

वास्तविक छूट

दशमलव भाग

क्षेत्रमिति

प्रतिशत

अनुपात और अनुपात

औसत

ऊँचाई और दूरियाँ

एच.सी.एफ. और संख्याओं का L.C.M

त्रिभुज

वृत्त

समय और कार्य

समय और कार्य

क्षेत्र

आयु पर समस्याएं (Problems On Ages)

ट्रेनों में समस्या (Problems On Trains)

नियमित बहुभुज

गोला (Sphere)

बीजगणित

बैंकर की छूट

चैन रूल (Chain Rule)

सांख्यिकीय चार्ट

लाभ और हानि

टेबल्स और ग्राफ़ का उपयोग

साधारण ब्याज

हिस्टोग्राम

नाव और धारा

नंबरों पर समस्या

क्रमपरिवर्तन और संयोजन

मिक्सचर और एलिगेशन

त्रिकोणमिति

संख्याओं पर संचालन

सरलीकरण

स्टॉक और शेयर

कैलेंडर

संख्या प्रणाली

घड़ियों

पाइप और टंकी

साझेदारी

मौलिक अंकगणितीय संचालन

लघुगणक

चक्रवृद्धि ब्याज

वॉल्यूम और सतह क्षेत्र

Delhi Police Constable Computer Knowledge Syllabus

Computer

Basics of E-mail

Web Browsing Software

Sending/ receiving of Emails and their related functions

Text Creation

Search Engines

URL, HTTP, FTP, Word Processing Basics

MS Excel

Function and Formulas

Opening and Closing Documents

Elements of Word Processing

Communication

Elements of Spread Sheet

Chats, Video conferencing, e-Banking, etc

WWW and Web Browsers

Services on the Internet

Editing of Cells

Formatting the text and its presentation features

Websites, Blogs..

तो इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Delhi Police Constable Syllabus के बारे में जानकारी देने की कोशिश की । 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ