Ticker

6/recent/ticker-posts

What is Chat GPT - Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है

 

What is Chat GPT , Chat gpt kya hai , Chat gpt AI

chat gpt kya hai , what is chat gpt





What is Chat GPT - Chat GPT क्या है 

चैट जीपीटी एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉट है जिसका फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर (Chat Generative Pre-Trained Transformer) है जो कि गूगल की तरह ही एक सर्च इंजन है। चैट जीपीटी पूर्णतः AI सिस्टम पर काम करता है। अर्थात आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों को यह तुरंत टाइप कर आपके सामने प्रस्तुत कर देगा।

चैट जीपीटी का आधिकारिक वेबसाइट chat.openai.com है जहां पर आप अपने जीमेल आईडी से साइन अप करके लॉगइन कर सकते हैं।

चैट जीपीटी के लाभ एवं विशेषताएं (Chat GPT )

  • चैट जीपीटी (ChatGPT) एक सर्च इंजन की तरह काम करता है जोकि यूजर्स के द्वारा पूछे गए प्रश्नों को बहुत ही कम समय में जनरेट कर प्रस्तुत करता है।
  • चैट जीपीटी के आ जाने से यूजर्स को अलग-अलग वेबसाइट या ब्लॉग में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • चैट जीपीटी एक ऐसे AI सिस्टम पर काम करता है जो कि आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर को ऑटो रीजेनरेट कर काफी कम समय में प्रस्तुत कर देता है।
  • इस Chat GPT के माध्यम से किसी भी तरीके के प्रश्नों जैसे कि चैट मैथ्स, निबंध, रिज्यूम, यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट, कवर लेटर, बायोग्राफी, छुट्टी के एप्लीकेशन को ऑटो जेनरेट कर क्षणिक समय में उपलब्ध कर देगा।
  • Chat GPT आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को open AI द्वारा तैयार किया गया है।




चैट जीपीटी कैसे काम करता है?

How Chat GPT works in Hindi:- चैट जीपीटी पूर्णतः एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस bot है जो कि आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाबों को विभिन्न सोर्स से खोजकर कम समय में उपलब्ध कराता है।

फिलहाल अभी इसका प्रोटोटाइप लॉन्च किया गया है जो कि अंग्रेजी भाषा पर में काम करता है। हालांकि चैट जीपीटी पर यूजर्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ रहा है ऐसी स्थिति में यह संभव है कि भविष्य में चैट जीपीडी अन्य भाषाओं में भी काम करे।

चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें

How to use Chat GPT, Login, Sign Up Process:- Chat GPT का इस्तेमाल कोई भी नागरिक बहुत ही आसानी से कर सकता है। चैट जीपीटी पर अपना आईडी जीमेल आईडी या माइक्रोसॉफ्ट आईडी के द्वारा साइनअप किया जा सकता है। साइन अप करने के बाद कुछ आसान प्रक्रियाओं को सेलेक्ट कर आप इसको शुरू कर सकते हैं।

chat gpt kya hai , Chat GPT










एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ