दोस्तो आपने फिल्मे तो देखी होगी लेकिन सोचा है की फिल्मे 24 fps पर ही क्यों दिखाई जाती है 60fps पर क्यों नहीं।
Why movie shoot on 24 fps
सबसे पहले तो आपको ये समझना होगा की Fps क्या होती है
FPS kya hai |
FPS क्या होता है?/FPS Kya Hai (What is FPS in Hindi)
क्या आप यह जानते है हम जब कोई विडिओ अपने किसी भी डिस्प्ले पर देख रहे होते है तो वह विडिओ बहुत सारे फोटो को मिला कर बनी होती होती है.
जी हाँ आपने सही पड़ा असल मे एक सेकंड ली गए बहुत सारी तस्वीर एक साथ स्लाइड कीया जाता है जिसे देख कर हमारी आँखों को ऐसा प्रतीत होता है की सामने स्क्रीन पर विडिओ चल रहा है और मूव-मेंत हो रहा यह सब कमाल है.
FPS का जिसका पूरा नाम होता है frames per second आपने जाना Full form of FPS वही इसे फ्रेम रेट के नाम से भी जाना जाता है.
दरअसल हम जहा भी जो भी विडिओ देखते है वो कैमरा के द्वारा लिए गई बहुत से तस्वीरों को मिला के बनता है एक विडिओ स्क्रीन पर सेकंड में काफी फ्रेम या इमेज स्लाइड होती है.
24fps का मतलब होता है कि जो वीडियो हम देखते वो 24 पिक्चर एक साथ एक फ्रेम मै दिखाई देती है एक सेकंड में जिससे हम लगता है कि हम वीडियो देख रहे है जबकि वो तो 24 फोटोज का संग्रह होता है जो हमे वीडियो होने का एहसास दिलाता है।
जिसे हमारे आँखों को लगता है की सामने कोई विडिओ चल रहा है पर असल में इमेज इत्तनी तेज़ी से स्लाइड होती है की इंसान की आंखे उसे पकड़ नहीं पाती विडिओ में उसी फ्रेम के स्लाइड को हम कहते है FPS(frames per second).
यही कारण है फिल्मे 24 fps मै दिखाई जाती है तभी वो देखने मै इतनी बेहतर लगती है यदि उन्हें 60fps पर दिखाया जायेगा तो वीडियो देखने में उतना अच्छा नहीं लगेगा ।
0 टिप्पणियाँ