दोस्तो आपने पिछले कुछ महीनों मै एक शब्द काफी सुना होगा Metaverse और एक और चीज के बारे मैं सुना होगा कि facebook ने अपना नाम बदलकर Meta कर दिया तो आखिर फेसबुक ने ऐसा क्यों किया ।
तो आज हम आपको बताने वाले है की
Metaverse kya hai
What is Metaverse
मेटावर्स इंटरनेट के उस चरण का विकास है, जहां पर वास्तविकता को एक वर्चुअल रूप दिया जाएगा। इस वर्चुअल दुनिया में हमारे आपके और कई लोगों के वर्चुअल अवतार या कहें प्रतिरूप होंगे, जिनसे हम 3D रूप में इंटरैक्ट करेंगे। हालांकि, मेटावर्स की इस Augmented Reality की दुनिया में एक दूसरे के साथ वर्चुअली रूप से मिलने के लिए हमारे पास वीआर (Virtual Reality) हेडसेट का होना जरूरी होगा। आज दुनिया की बड़ी टेक जायंट कंपनियां मेटावर्स में बिलियंस ऑफ डॉलर्स का इन्वेस्टमेंट कर रही हैं।
कैसी होगी मेटावर्स की दुनिया
आज जिस तरह हम वास्तविक दुनिया में एक दूसरे के साथ मिलते जुलते हैं। उसी तरह मेटावर्स की दुनिया में हम संवर्धित वास्तविकता (Augmented Reality) में एक दूसरे के साथ मिलना जुलना करेंगे। यही नहीं इस वर्चुअल दुनिया में हम और हमारे दोस्तों के वर्चुअल 3D अवतार (Avatars) होंगे, जिनके साथ हम मेटावर्स में कुछ भी कर सकेंगे, जिसे हम वास्तविक दुनिया में कर सकते हैं। यहां हम अपने रहने के लिए वर्चुअल घर और जमीन खरीद सकेंगे। मेटावर्स पर हम अपने दोस्तों के साथ डिस्को में एन्जॉय कर सकेंगे, उनके साथ खेल का लुत्फ उठा सकेंगे, फिल्में देख सकेंगे। हालांकि, इन सब चीजों को अंजाम देने के लिए हमारे वीआर बॉक्स का होना जरूरी होगा।
मेटावर्स बनेगा दुनिया का बड़ा बिजनेस प्लेटफॉर्म
मेटावर्स एक वर्चुअल दुनिया होगी। संवर्धित वास्तविकता की इस दुनिया में हम सभी का एक वर्चुअल प्रतिरूप होगा। आज जिस तरह हम गेमिंग दुनिया में अपने कैरेक्टर के लिए उपकरण और उसके अलग अलग कपड़े खरीदते हैं। उसी तरह मेटावर्स की दुनिया में लोग अपने प्रतिरूप के लिए कपड़े, जूते और हेयर स्टाइल को सुधारने के लिए पैसे खर्च करेंगे। उसी के समानांतर मेटावर्स पर वो लोग भी मौजूद होंगे, जो लोगों के डिजिटल अवतारों को कपड़े बेचने, हेयर स्टाइल सुधारने की सर्विस ऑफर करेंगे। ऐसे में मेटावर्स लोगों के लिए एक बहुत बड़ा बिजनेस प्लेटफॉर्म भी बनने वाला है।
मेटावर्स पर आप अपने डिजिटल अवतारों (Avatars) के साथ बिजनेस मीटिंग का हिस्सा बन सकेंगे। आप और आपके सहयोगियों के हूबहू वर्चुअल रूप होंगे। आप उनके साथ मीटिंग कर सकेंगे। इसके अलावा आप मेटावर्स प्लेटफॉर्म पर अपने ऑफिस के सहकर्मियों के साथ काम भी कर पाएंगे। मेटावर्स पर काम करते वक्त आपको शानदार अनुभव मिलेगा।
मेटावर्स का क्या होगा आप पर असर
मेटावर्स के आने के बाद इंसान अपने में ही सीमित रहने लगेंगे। लोग वास्तविक तौर पर एक दूसरे से ना मिलकर वर्चुअली ही मीट करेंगे। इससे ज्यादातर समय इंसान अकेला ही रहेगा। मेटावर्स जब उन्नत करेगा उस दौरान इंसान वास्तविक और आभासी दुनिया में फर्क करना भूल सकता है। ज्यादातर समय अकेले रहने से इंसान डिप्रेशन और कई तरह की मानसिक बीमारियों से ग्रस्त होगा।
0 टिप्पणियाँ