दोस्तो इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Alkaline Black water के बारे में जो आजकल बहुत चर्चा मैं है क्योंकि इसे बड़े - बड़े सेलेब्रिटी प्रयोग कर रहे है।
सबसे पहले जानते है कि Black water है क्या
What is Black water -
सामान्य आरओ का पानी जहां 6-7 पीएच का होता है और उसमें एक भी मिनरल नहीं होते, वहीं ब्लैक एल्कालाइन वॉटर का पीएच 8 + होता है और करीब 70 से ज्यादा नेचुरल मिनरल इसमें पाए जाते हैं. इससे शरीर के अंदर एसिडिक वातावरण खत्म होता है और शरीर हाइड्रेट रहने के साथ ही डिटॉक्स भी होता है.
पानी का रंग क्यों है काला?
इस पानी की क्वालिटी को अच्छा बनाने के लिए जिन मिनिरल्स का इस्तेमाल होता है, वो कलर में ब्लैक हैं. 70 फीसदी मिनिरल्स पानी में इंफ्यूज किए जाते है, जिसकी वजह से पानी का कलर ब्लैक होता जाता है.
क्या हैं इसके फायदे -
इससे इम्यूनिटी बढ़ती है और बॉडी ठीक तरह से काम करती है. इस पर ‘Evocus’ का लेबल लगा होता है. ज्यादातर सेलिब्रेटी इसे पीते हैं क्योंकि ये बहुत हाइड्रेटिंग होता है और उसमें एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं. वो दिन दूर नहीं जब इस पानी का चलन भी इतना बढ़ जाए कि हर कोई हाथ में एक बोतल लिए दिखे और न जाने कितनी कंपनियां इसे बनाने लगें जिससे इसकी कीमत भी कम हो जाए.
0 टिप्पणियाँ