Ticker

6/recent/ticker-posts

Facebook पर Profile कैसे लॉक करे

Facebook Profile lock


फेसबुक (Facebook) वर्तमान समय में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल लिया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। वर्तमान में फेसबुक पर 289 करोड़ से ज़्यादा यूज़र्स हैं। ऐसे में मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की कंपनी फेसबुक की यह कोशिश रहती है कि वो मौजूदा यूज़र्स को तो जोड़े रखे ही, साथ ही नए यूज़र्स को भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जोड़े। इसके लिए फेसबुक अपने यूज़र्स को कई तरह के फीचर्स देता है। इन्हीं में से एक फीचर है अपनी प्रोफाइल लॉक करना।

Facebook Profile lock

क्या है फेसबुक का प्रोफाइल लॉक फीचर?

यह एक ऐसा सेफ्टी फीचर है जिसकी मदद से यूज़र्स अपनी फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद उनकी प्रोफाइल, फोटोज़ और अन्य सभी पोस्ट्स को सिर्फ वह यूज़र और उसकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोग ही देख सकते हैं।

तो चलिए अब मैं आपको बताने वाला हूं Facebook पर profile कैसे lock करे




फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल को लॉक करने के आसान स्टेप्स :

•फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल को लॉक करने के लिए सबसे पहले मोबाइल में ऐप पर या फिर ब्राउज़र पर फेसबुक को ओपन करें।

•इसके बाद टॉप पर राइट में तीन लाइन्स के ऑप्शन पर क्लिक करें।

•अब स्क्रीन पर ऑप्शंस पेज खुल जाएगा।

•इसके बाद Settings पर सलेक्ट करें।

•Settings में दिए गए सभी ऑप्शंस में से
Audience And Visibility के ऑप्शन को सलेक्ट करें।

•Audience And Visibility के ऑप्शन को सलेक्ट करने के बाद इसमें Profile Locking के ऑप्शन पर टैप करें।

•इसके बाद Lock Your Profile का ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक करें।

•Lock Your Profile पर क्लिक करने के बाद आपकी फेसबुक प्रोफाइल लॉक हो जाएगी।
 अब आपकी फेसबुक प्रोफाइल, फोटोज़ और अन्य सभी पोस्ट्स आपके अलावा सिर्फ आपकी फ्रेंड लिस्ट में मौजूद लोग ही देख पाएंगे।

तो दोस्तो इस प्रकार से फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल को लॉक कर सकते है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ