जब भी हम स्मार्टफोन खरीदते है तो सबसे पहले हम उसकी स्क्रीन के बारे मे जानना चाहते है क्योंकि Display ही वो चीज़ है जिसका smartphone में एक अहम कार्य है।
DISPLAY Screen के क्षेत्र में आज हम बहुत आगे बढ़ चुके है जहां हमें कई प्रकार की स्क्रीन देखने को मिल जाती है तो आज में आपको विभिन्न प्रकार की Display screen के बारे में बताने वाला हूं ।
TFT LCD – (Thin Film Transistor technology)
TFT LCDs मोबाइल में प्रयोग की जाने वाली सामान्य Display है TFT LCDs Display आपको अच्छी Image Quality और Higher Resolution देती है इससे पुरानी Generation से ।
इनके व्यूइंग एंगल उतने बेहतर नहीं होते। साथ ही धूप की सीधी रोशनी में इनमें स्पष्ट दिखाई नहीं देता। साथ ही बड़े टीएफटी डिस्प्ले ज्यादा पावर की खपत करते हैं और ये बैटरी-फ्रेंड्ली नहीं होते। ये फीचर फोन और कम कीमत वाले स्मार्टफोन में काफी इस्तेमाल किए जाते हैं।
IPS-LCD – (In-Place Switching)
इस डिस्प्ले को आप किसी भी एंगल से देखिये, सब स्पष्ट दिखेगा। यानी व्यूइंग एंगल इनमें बेहतर होते हैं। एक अन्य ख़ासियत यह भी कि आईपीएस-एलसीडी डिस्प्ले बैटरी की खपत कम करते हैं।
IPS LCD महंगी होती है TFT Display की अपेक्षा इसलिए ये आपको महंगे smartphone में ही देखने को मिलती है।
OLED (Organic Light Emitting Diode)
ओलेड का आशय है - ऑर्गेनिक लाइट इमिटिंग डायोड। यह नई तकनीक है जो आजकल मोबाइल और मॉनिटर में इस्तेमाल हो रही है। इसमें तकनीकी तौर पर 2 कंडक्टिंग शीट्स (कैथोड और एनोड) के बीच में कार्बन आधारित आर्गेनिक मैटेरियल भरा जाता है। फिर इसे दोनों तरफ से बंद कर दिया जाता है। जब इन दोनों शीट्स के ऊपर इलेक्ट्रिक पल्स लगता है तो बीच में भरे हुए कंडक्ट से लाइट बनती है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस और कंट्रासस्ट इलेक्ट्रिक पल्स के ऊपर निर्भर करते हैं। OLED की एलसीडी से तुलना करें तो ये उनसे बहुत बेहतर होते हैं। फिर बात चाहे कलर, रिस्पॉन्स या ब्राइटनेस जैसे किसी भी पहलू की हो।
AMOLED
एमोलेड का मतलब है एक्टिव मैट्रिक्स ऑर्गेनिक लाइट इमिटिंग डायोड। यह भी एक किस्म का ओलेड डिस्प्ले ही है जिसके चलन ने तेज़ी पकड़ी है। इसे भी महंगे फोन में दिया जाता है। ओलेड की तरह यह भी उच्च गुणवत्ता वाला डिस्प्ले होता है, जिसमें रंगों का बेहतर तालमेल, लाइट वेट, बैटरी फ्रेंड्ली जैसी आकर्षक खूबियां होती हैं। इस डिस्प्ले की सबसे अहम खासियत यह है कि इसके ब्लैक्स डीप होते हैं। जुबानी भाषा में कहें तो काला रंग पूरी तरह से काला प्रतीत होता है। इसके अलावा कलर्स काफी पंची होते हैं।
0 टिप्पणियाँ