व्हाट्सएप जिसका प्रयोग हम मैसेज भेजने के लिए करते हैं बहुत ही ज्यादा प्रचलित हैं एक दूसरे को मैसेज भेजने के लिए।
What's app Payment kya hai
व्हाट्सएप अपना एक नया फीचर लेकर आ रहा है ।व्हाट्सएप के जरिए मैसेज के साथ अब पैसे भी भेज सकेंगे ।
What's app Payment |
ये सेवा बुधवार से शुरू हो चुकी है जो अभी करीब दो करोड़ भारतीयों के लिए उपलब्ध होगी। ये सेवा Google Pay , Phone pe , BHIM और अन्य बैंक एप की तरह ही यूपीआई आधारित है ।भुगतान के लिए आपको व्हाट्सएप वॉलेट में पैसा रखने की जरूरत नहीं है आप अपने बैंक खाते से सीधे भुगतान कर सकते हैं ।
फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने एसबीआई, एचडीएफसी बैंक , आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के साथ मिलकर यह सुविधा शुरू की है ।
व्हाट्सएप का भुगतान फीचर नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) प्रणाली पर आधारित है। NPCI ने नवंबर, 2020 में यह सेवा शुरू करने की मंजूरी दी थी।
सबसे पहले अपने what's app को अपडेट कर ले उसके बाद ही ये option आपके what's app पर दिखाई देगा।
अभी सबके what's app पर ये option दिखाई नही दे रहा है लेकिन जल्द ही सबके what's app पर दिखाई देने लगेगा।
चलिए अब बात करते हैं कि व्हाट्सएप -पे अकाउंट कैसे बनाएं (What's app - pay account kaise banaye)
• व्हाट्सएप की स्क्रीन पर दाहिनी ओर ऊपर दिए 3 डॉट को टच करें
• पेमेंट के विकल्प पर जाएं और ऐड पेमेंट मेथड पर क्लिक करें।
• किस बैंक में आपका खाता है उसे जोड़ें।
• सत्यापन के लिए एसएमएस के जरिए सत्यापित विकल्प चुने।
• बैंक खाते से जुड़ी मोबाइल नंबर पर आए कोर्ट पर भरकर सत्यापित करें।
• सत्यापन के बाद यूपीआई पिन जनरेट करें और उसे दोबारा भरकर पुष्टि करें।
एक महत्वपूर्ण बात की व्हाट्सएप का नंबर और बैंक खाते से जुड़ा नंबर एक ही होना चाहिए।
अब बात करते हैं कि जिसे पैसे भेजने उसे कैसे भेजे जाएंगे
• जिसे पैसे भेजने हैं उसका चैट खोलें।
• मैसेज बॉक्स में अटैचमेंट के निशान पर क्लिक करें।
• पेमेंट पर टच कर जितने पैसे भेजने हैं उसे भरें।
• यूपीआई पिन भरे भुगतान के बाद पुष्टि का एसएमएस आ जाएगा।
आज आप सभी ने जाना किस प्रकार से what's app के माध्यम से आप किसी को पैसे भेज सकते है और व्हाट्सएप - पे अकाउंट कैसे बनाया जाएगा ।
0 टिप्पणियाँ