UPI क्या होता हैं और ये कैसे काम करता है
भारत को नगदी रहित अर्थव्यवस्था बनाने का सपना साकार करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं तथा पहल (Initiatives) की जा रही हैं.
इन्हीं योजनाओं में से एक UPI है जिसे नोटबंदी के बाद शुरु किया गया था |
इस लेख में हम UPI क्या है और इसका उपयोग कैसे करते है? ये कितना सुरक्षित है आदि सवालों के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं.
UPI क्या है – What is UPI in Hindi?
UPI एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है. जो IMPS (Immediate Payment Service) तकनीक पर आधारित है. यह IMPS के ऊपर एक अतिरिक्त लेयर है. जो नगद रहित बैंकिंग तथा अन्य वित्तिय ट्रांजेक्शन करने की सहूलियत प्रदान करता हैं।
यूपीआई द्वारा दो बैंक अकाउंट के बीच तुरंत मनी ट्रांसफर किया जा सकता है. और ये सारा काम बैंक अकाउंट की जानकारी दर्ज किये बिना पूरा हो जाता है. जिसके लिए युजर को सिर्फ एक VPA (Virtual Payment Address) की जरूरत पड़ती हैं।
UPI full form
UPI की फुल फॉर्म Unified Payment Interface होती है. इस प्रोजेक्ट को NPCI (National Payment Corporation on India) तथा RBI (Reserve Bank of India) द्वारा 11 अप्रेल, 2016 को एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरु किया गया था.
UPI का उपयोग कैसे करें – How to Use UPI ?
UPI का उपयोग मोबाइल एप के माध्यम से किया जाता है. और आपको बैंक द्वारा इस सेवा को चालू करवाना पड़ेगा. इसके बाद ही आप यूपीआई ट्रांजेक्शन कर सकेंग़े.
यूपीआई शुरु करने के लिए आपके पास पहले निम्न चीजें होनी आवश्यक हैं.
- एक बैंक खाता
- मोबाईल नंबर जो बैंक खाता से जुडा होना चाहिए
- एक स्मार्टफोन जिसमें इंटरनेट सुविधा होनी चाहिए
- एक डेबिट कार्ड (एटीएम कार्ड) जिससे MPIN बनाया जाएगा.
- एक UPI Mobile App
यदि आपके पास ऊपर बताई गई सभी चीजें उपलब्ध हैं. तब आप यूपीआई का उपयोग करने के लिए तैयार है. इसके लिए UPI Registration कराना होगा. जिसका तरीका नीचे बता रहे है. ये तरीका सभी यूपीआई एप्स के लिए है.
सबसे पहले अपनी पसंद का एक UPI App Download कर लिजिए
जैसे - BHIM app
- अब एप को शुरु कीजिए और पंजीकरण शुरु करने के लिए स्क्रीन पर दिखाई जा रहे निर्देशों का पालन कीजिए.
- इसके बाद Virtual ID बना लिजिए.
- अपना MPIN बना लिजिए (इसके लिए बैंक अकाउंट और एटीएम की जरुरत होगी).
और ट्रांजेक्शन शुरु कर दीजिए.
UPI से पैसों का लेनदेन काफी सुरक्षित है और आप बड़ी आसानी से इसका प्रयोग करना भी सीख जाएंगे
आज आप सभी ने UPI के बारे में जाना की ये किस प्रकार काम करता है। |
0 टिप्पणियाँ