Ticker

6/recent/ticker-posts

Paytm App store : Paytm देगा Google को टक्कर, लाया अपना मिनी ऐप स्टोर

Paytm App Mini store launch

Paytm देगा Google को टक्कर, लाया अपना मिनी ऐप स्टोर

भारत की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने गूगल को करारा जवाब देते हुए पहला देसी एप स्टोर लॉन्च कर दिया है। पेटीएम ने अपने इस एंड्रॉयड एप स्टोर को मिनी एप स्टोर (Mini App Store) नाम दिया है।

Paytm App store
Paytm App store


 पेटीएम ने कहा है कि उसने इस एप स्टोर को भारतीय डेवलपर्स की मदद करने के लिए पेश किया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही गूगल ने पेटीएम पर गैंबलिंग का आरोप लगाते हुए प्ले-स्टोर से पेटीएम एप को हटा दिया था जिसके बाद से ही पेटीएम समेत कई कंपनियों ने गूगल की आलोचना की थी।          

कैसा है पेटीएम का एप स्टोर(Paytm Mini App store)


पेटीएम का मिनी एप स्टोर भी गूगल प्ले-स्टोर जैसे किसी एप स्टोर की तरह ही है। मिनी एप स्टोर पर मिनी एप्स पब्लिश होंगे जिनका इंटरफेस मोबाइल एप की तरह ही होगा। पेटीएम मिनी एप स्टोर पर डेवलपर्स पेटीएम पेमेंट बैंक, पेटीएम वॉलेट, नेट-बैंकिंग, यूपीआई और कार्ड्स से पेमेंट ले सकेंगे।

 पेटीएम ने कहा है कि वह डेवलपर्स से एप या कंटेंट बिक्री के लिए पैसे नहीं लेगा। बता दें हाल ही में गूगल ने कहा है कि यदि कोई डेवलपर प्ले-स्टोर से कोई एप या कंटेंट बेचता है तो उसे 30 फीसदी गूगल का देना होगा।

छोटे डेवलपर्स को होगा फायदा


Paytm का कहना है कि उसके मिनी एप स्टोर का फायदा कम बजट वाले और छोटे डेवलपर्स को मिलेगा। मिनी एप स्टोर पर एचटीएमएल और जावास्क्रिप्ट पर डेवलप हुए एप पब्लिश होंगे। इस स्टोर पर Decathalon, Ola, Park+, Rapido, Netmeds, 1MG, Domino's Pizza, FreshMenu, NoBroker जैसे 300 से अधिक एप लिस्ट हो चुके हैं। पेटीएम का एप स्टोर फिलहाल बीटा वर्जन में है और पिछले महीने इस पर 12 मिलियन विजिट हुए थे।

15 करोड़ ऐक्टिव यूजर्स को ऐक्सेस


पेटीएम के ऐंड्रॉयड मिनी ऐप स्टोर का फायदा ऐप डिवेलपर्स और ब्रैंड्स को भी मिलेगा क्योंकि इसकी पहुंच और डिस्ट्रीब्यूशन काफी ज्यादा है। पेटीएम ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि मिनी ऐप स्टोर ओपन सोर्स टेक्नॉलजी जैसे HTML और जावास्क्रिप्ट को इंटीग्रेट करेगा और पेटीएम ऐप के 15 करोड़ ऐक्टिव यूजर्स को ऐक्सेस देगा।

पेटीएम मिनी एप स्टोर की लॉन्चिंग पर कंपनी के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा, 'मुझे गर्व है कि हम आज कुछ ऐसा लॉन्च कर रहे हैं जो हर भारतीय एप डेवलपर के लिए एक अवसर पैदा करता है। पेटीएम मिनी एप स्टोर हमारे युवा भारतीय डेवलपर्स को नए इनोवेशन का मौका देता है।'


TheSkHindi team


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ