आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Vi के बारे में पिछले कुछ दिनों में आपने इस नाम के बारे में सुना होगा तो चलिए आज हम इसी बारे में चर्चा करने वाले है कि ये Vi है क्या और इसे क्यों बनाया गया है।
What is Vi Giganet |
What is Vi
विलय के करीब दो साल बाद वोडाफोन आइडिया कंपनी ने अपने नए नाम का एलान कर दिया है। Vodafone Idea को अब vi के नाम से जाना जाएगा। वी आई का पूरा नाम वोडाफोन आइडिया लिमिटेड है। बता दें कि साल 2018 के अगस्त में वोडाफोन और आइडिया का विलय हुआ था लेकिन अब अभी तक दोनों कंपनियों को उनके नाम से ही चलाया जा रहा था।
तो अब आपको अपने फोन में वोडाफोन और आइडिया देखने को नहीं मिलेगा उसकी जगह पर आपको वी दिखाई देगा।
नए नाम की घोषणा को लेकर सीईओ रविन्द्र ताक्कर ने कहा, 'दो ब्रांडों का एकीकरण दुनिया में सबसे बड़े दूरसंचार एकीकरण की परिणति है। यह एक नई शुरुआत का समय है'।
What is Vi Giganet
Vi की ओर से एक 4G इंटीग्रेटेड नेटवर्क GIGAnet को अपने यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। Vi की ओर से कहा गया है कि, “यह रिकॉर्ड समय में पूरा किए गए सबसे बड़े नेटवर्क एकीकरण और दुनिया में पहली बार अपनी तरह के स्पेक्ट्रम रिफार्मिंग एक्सरसाइज का परिणाम है।”
कंपनी ने कहना है कि, “भारत के सबसे बड़े AI- संचालित ma-MIMO साइट्स को तैनात करते हुए, GIGAnet के पास भारत में सार्वभौमिक क्लाउड की सबसे बड़ी तैनाती है, जो इन आंकड़ों की भारी मात्रा को समायोजित करने के लिए सबसे मजबूत, भविष्य के लिए तैयार, नए युग के लिए तैयार और गतिशील नेटवर्क को बनाता है।”
Vi कहता है कि GIGAnet भविष्य के लिए तैयार है और मजबूत और तेज नेटवर्क प्रदान करेगा। इसके अलावा कंबाइंड 4जी नेटवर्क देश के लगभग 1 बिलियन लोगों तक पहुंचता है। GIGAnet का उद्देश्य Vi ग्राहकों को एक बेहतर और एकीकृत नेटवर्क पहुंचाना है। वोडाफोन आइडिया ने (Vi) को नए ब्रांड की पहचान के रूप में पेश किए जाने के कुछ दिनों बाद नई घोषणा की है। कंपनी ने अपने उपयोगकर्ताओं के लिए एक नया वीआई ऐप और एक नया प्रोत्साहन कार्यक्रम भी लॉन्च किया।
तो जिओ और एयरटेल को टक्कर देने के लिए वोडाफोन आइडिया द्वारा उठाया गया ये कदम कितना कारगर साबित होता है ये तो आने वाला समय ही बतायेगा साथ ही हमें भी एक नए नेटवर्क का अनुभव देखने को मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ