तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम बात करेंगे कि किसी भी Photo ka background kaise change kare कुछ सेकण्ड्स के अंदर , जी हाँ बड़ी आसानी से आप किसी भी Photo ka background change कर सकते है ।
हम मे से बहुत से लोग होते है जिन्हे फोटो खींचने का बहुत शौक होता है वैसे भी आज स्मार्टफोन का दौर है जहां एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन देखने को मिल जाता है जिसके द्वारा खींचे गए फोटो देखने मे काफी शानदार लगते है।
आजकल के नौजवान Social Media (Facebook, Instagram) पर अपने फोटो share करते रहते है।
तो जब हम कोई भी फोटो खींचते है तो Photo मे Background भी दिखाई देता है लेकिन कई बार हमे फोटो का बैकग्राउंड अच्छा नहीँ लगता है।
तो ऐसे मे हम उसे कैसे बदल सकते है
चलिए मे आपको बताता हूँ कि किसी भी Photo ka background kaise badle तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े।
मैं ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप बिना किसी app की सहायता के online किसी भी Photo ka Background Change कर सकते है
Photo ka Background kaise Change kare
बैकग्राउंड बदलने या हटाने के लिए कई सारे apps मौजूद है लेकिन मे आपको ऐसी वेबसाइट के बारे मे बताने वाला हूँ जिसकी सहायता से किसी भी Photo ka Background बड़ी ही आसानी से कुछ सेकण्ड्स मे चेंज कर सकते है तो इसे कैसे करते है चलिए मे आपको बताता हूँ ।
1.सबसे पहले जिस फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना है उसे अपने फ़ोन मे सेव कर ले।
3.इस साइट पर आपको को upload का option दिखाई देगा उस पर click करे अब आपको उस फोटो को अपलोड करना है जिसका background आप बदलना चाहते हो।
4.कुछ सेकण्ड्स के बाद फोटो का बैकग्राउंड गायब हो जायेगा साथ ही दो ऑप्शन दिखाई देंगे download और edit
5.अब आपको एडिट पर क्लिक करना होगा edit पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ बैकग्राउंड आने लगेंगे जिनका उसे करके आप फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते है।
6.आप चाहे तो अपने फ़ोन मे से भी किसी कवर को बैकग्राउंड के रूप में यूज़ कर सकते है इसके बाद आपको डाउनलोड पर क्लिक करना होगा और फोटो आपके फ़ोन मे सेव हो जायेगा।
आप चाहे तो PC के द्वारा भी इसी प्रोसेस से किसी भी Photo ka Background Change kar sakte hai
आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे share kare
2 टिप्पणियाँ
Very nice sir/madam, you have shared very helpful post, it helped me, Thanks
जवाब देंहटाएंThis article is very useful, a lot can be learned from it, keep publishing such informative articles on the site, thank you. If you like to read internet related information online then visit our site
जवाब देंहटाएं