Ticker

6/recent/ticker-posts

Original Charger की पहचान कैसे करें

ओरिजिनल चार्जर कैसे पहचाने

दोस्तों आजकल हम सभी के पास स्मार्टफोन हैं तो ऐसे में हमें ओरिजिनल चार्जर की पहचान कैसे करें इसका पता होना चाहिए क्योंकि नकली चार्जर होने पर वह हमारे फोन को काफी नुकसान पहुंचा सकता है ।

आजकल स्मार्टफोन काफी लोकप्रिय है और उनकी मांग बढ़ती जा रही है जब भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदता है तब उसके साथ हमें चार्जर कंपनी की तरफ से मिलता है तो वह तो ओरिजिनल होता है ।किंतु कुछ समय बाद जब वो खराब हो जाता है तो हम दूसरा चार्जर  किसी  ऑनलाइन साइट से खरीदते हैं या किसी स्टोर से तो ऐसे में बहुत ज्यादा चांस रहते हैं कि हम नकली चार्जर खरीद लेते है जो हमारे लिए काफी नुकसान देह साबित ही सकता है।

यदि आप ओरिजिनल चार्जर का प्रयोग नहीं करते हैं तो आपकी फोन की बैटरी लाइफ कम हो जाएगी और उसकी परफॉर्मेंस भी अच्छी नहीं होगी तो ऐसे में आप हमेशा असली चार्जर ही खरीदें ।अब हम आपको कुछ टिप्स देने वाले हैं कि ओरिजिनल चार्जर की पहचान कैसे करें समझ पाएंगे।

Original Charger की पहचान कैसे करें
Fake charger and original Charger


Original Charger की पहचान कैसे करे

सैमसंग या अन्य किसी भी कंपनी के असली चार्जर की पहचान करना थोड़ा कठिन है लेकिन नामुमकिन नहीं यहां हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिनकी सहायता से आप बड़ी आसानी से ओरिजिनल चार्जर की पहचान कर सकते हैं।

सैमसंग

सैमसंग फोन के असली और नकली चार्जर के बीच फर्क बहुत बारीक होता है। जैसे चार्जर के प्रिंटेड मैटर में अगर 'A+' और 'मेड इन चाइना' लिखा है, तो वह नकली है। साथ ही असली चार्जर की पिन का बेस (सफेद भाग) नीचे मोटा, और ऊपर पतला है, जबकि नकली चार्जर में बराबर होता है।

मी(Mi)

चाइनीज कंपनी mi के भी बाजार में नकली चार्जर बेचे जा रहे हैं। चार्जर की केबल अगर 120 सेंटीमीटर से कम है, अडैप्टर की किनारे शार्प नहीं है और इसका साइज भी नॉर्मल अडैप्टर से बड़ा है तो यानी आपके पास भी मी का नकली चार्जर है।

आईफोन 

सैमसंग की तरह ही आईफोन के भी नकली चार्जर को पहचानना आसान नहीं है। असली चार्जर के अडैप्टर पर प्रिंटेड मैटर सेमी ट्रांसपरेंट होता है, जबकि नकली में यह गहरी काली इंक से प्रिंट होता है। असली चार्जर में डिजाइन्ड बाय कैलिफोर्निया लिखा होगा।

हुवावे

हुवावे के चार्जर को पहचानने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अडैप्टर पर बने बारकोड को स्कैन करें। बारकोड पर जो जानकारी मिलेगी अगर वह अडैप्टर पर प्रिंट जानकारी से मेल नहीं खाती है इसका मतलब आपका चार्जर नकली है।

वन प्लस

वन प्लस अपने डैश चार्जर के लिए मशहूर है जो कुछ ही देर में मोबाइल को फुल चार्ज कर देता है। हालांकि, मोबाइल मॉडल के हिसाब से अडैप्टर अलग हो सकता है। वन प्लस के असली डैश चार्जर को पहचानने का सबसे आसान तरीका है कि आप जैसे ही प्लग को ऑन करेंगे स्क्रीन पर डैश चार्जिंग लिखा हुआ आएगा। वहीं अगर चार्जर नकली है तो सिर्फ चार्जिंग लिखा हुआ दिखाई देगा।


तो दोस्तों अब आप जान गए होंगे कि ओरिजिनल चार्जर की पहचान कैसे करें तो जब भी अब आप नया चार्जर खरीदने जाएं तो ऊपर दिए गए टिप्स को फॉलो करें । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ