आज के समय में शायद ही कोई ऐसा होगा जो स्मार्ट फोन यूज़ करता हो और व्हाट्सएप यूज ना करता हो व्हाट्सएप आज हर कोई यूज़ करता है छोटे से छोटा मैसेज भेजने के लिए व्हाट्सएप का यूज बहुत ऊंचे स्तर पर किया जाता है ऐसे में कई बार आपने व्हाट्सएप पर मैसेज देखे होंगे तो वह आपको कुछ स्टाइलिश लुक में दिखाई देते होंगे
कोई मैसेज BOLD में दिखाई देता होगा तो कोई ITALIC में यानी जो टेक्स्ट होता है व्हाट्सएप मैसेज का वो आपको अलग-अलग स्टाइल में लिखा हुआ दिखाई देता होगा
आपके भी मन में यह विचार आता होगा कि What's app में Message हम Bold या Italic में कैसे लिख सकते हैं या फिर what's app text को हम stylish कैसे बना सकते हैं या फिर what's app text bold , italic mai kaise likhe
मैं आपको यही बताने वाला हूं कि आप अपने What's app में किसी भी Message को Bold , italic टेक्स्ट में कैसे लिख सकते हैं जिससे जब भी आपका मैसेज किसी और के पास जाए तो उसे देखने में काफी आकर्षक लगे।
What's app text in BOLD style
तो पहले बात करते हैं कि व्हाट्सएप टेक्स्ट बोल्ड कैसे लिखा जाता है Bold से मतलब होता है जो भी हम लिखते हैं वह थोड़े हमें मोटे अक्षरों में दिखाई देता है तो इसके लिए आपको यह करना है कि जब भी आप कोई Message टाइप करें तो उस शब्द के पहले Asterisk * साइन और उस शब्द के लास्ट में Asterisk * का साइन लगाकर सेंड करें ऐसे सेंड करने पर आपका जो मैसेज होगा वह Bold टेक्स्ट में पहुंच जाएगा और दिखाई देगा जिससे देखने में भी काफी आकर्षक लगता है।
Ex. *ABCD*
ABCD
What's app Text in Italic style
अब बात करते हैं कि What's app text Italic में कैसे लिखें Italic से मतलब होता है जो हम अक्षर लिखते हैं वह तिरछे दिखाई दे तो इसके लिए आपको Underscore _ साइन का प्रयोग करना होगा Underscore _ साइन उस शब्द के पहले और बाद में लगाना होगा उससे वह शब्द आपको इटैलिक में या तिरछा लिखा हुआ दिखाई देगा।
Ex - _ABCD_
ABCD
तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में आप ने जाना कि व्हाट्सएप में टेक्स्ट हम स्टाइलिश कैसे लिख सकते हैं व्हाट्सएप मैसेज को हम आकर्षक कैसे बना सकते हैं
What's app text bold italic mai kaise likhe.
0 टिप्पणियाँ