Ticker

6/recent/ticker-posts

Mobile se contact number ka Backup kaise Banaye

           Mobile se contact number ka Backup kaise Banaye

मोबाइल फ़ोन से कांटेक्ट नंबर का बैकअप कैसे बनाये  दोस्तों आज हम इस बारे मे बात करने वाले है
 आज के समय मे  कांटेक्ट  नंबर कितने ज्यादा जरूरी है ये हम  सभी जानते है  पहले मोबाइल कम होते थे तो हम लोगो के नंबर अपनी डायरी मे लिख कर रखते थे किन्तु आज हर व्यक्ति के पास  इसलिए हम फ़ोन मे ही कांटेक्ट सेव कर लेते है जिससे जरूरत पड़ने पर हमे ढूढ़ने मे वक़्त ना लगे  


How to backup mobile contacts
Mobile se conatacts ka backup kaise banaye


हम फीचर फोन से स्मार्टफोन की दुनिया में आ गए पर एक बात आपने कई बार सुनी होगी, "मेरा सारे कॉन्टेक्ट्स खो गए"। कई बार तो हम ये सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि सामने वाला शख्स झूठ तो नहीं बोल रहा। भले ही यह हास्यास्पद लगे, पर सच्चाई यह है कि आपसे या फिर आपके बच्चे की गलती से  आपके सारे कॉन्टेक्ट डिलीट हो सकते हैं। बस फोन पर एक गलत बटन दबा और सबकुछ गायब।


अगर आपने नया फोन खरीदा है, या अपना फोन खो दिया, या फिर ये अचानक ही काम करना बंद कर दिया, तो आप इस समस्या का सामना करते हैं। ऐसा हम सबके साथ हुआ है और आगे भी कइयों के साथ होता रहेगा। इससे बचने के एक मात्र तरीका यही है कि सारे कॉन्टेक्ट्स का बैकअप आपके पास रहे। स्मार्टफोन पर कॉन्टेक्ट का बैक अप बनाने के लिए ये करें।

कांटेक्ट नंबर (Phone Number ) का बैकअप  कैसे बनाये 

Contact Number  का बैकअप करने के दो तरीके है - 

  • पहला इंटरनेट पर बैकअप कर सकते है 
  • दूसरा बिना इंटरनेट के  किसी बाहरी स्टोरेज पर कॉपी करके तो  चलिए मे  आपको दोनों तरीके से बता देता हूँ 

इंटरनेट के द्वारा बैकअप करना -

1. सेटिंग्स में जाएं अकाउंट्स पर टैप करें और फिर गूगल चुनें।

2. टॉप पर लिखे अकाउंट नेम को टैप करें।

3. यह सुनिश्चित करें कि कॉन्टेक्ट्स के लिए चेक मार्क है।

इसके बाद आपके सारे कॉन्टेक्ट्स निरंतर आपके गूगल अकाउंट पर बैकअप होते रहेंगे। बस एक बात का ध्यान रखें कि अलग-अलग कंपनी के मोबाइल फोन और अलग-अलग एंड्रॉयड वर्जन के कारण मेन्यू थोड़ा अलग हो सकता है।

 अगर आपके फोन पर इंटनरेट नहीं है तो इस प्रोसेस को फॉलो करें।
1. कॉन्टेक्ट्स को ओपन करें।

2. टॉप में दायीं तरफ दिख रहे तीन वर्टिकल डॉट्स या फिर मोर को टैप करें।

3.इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करे उसके बाद आपको  Import/export का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करने के बाद Export  पर क्लिक करे 

how to backup mobile contacts
Mobile se contact number ka Backup kaise Banaye


4. जैसे ही आप Export पर क्लिक करेंगे  इसके बाद आपको   डिवाइस सेलेक्ट करना है की आप को कहा बैकअप करना हैं Memory Card  या  internal storage मे 

5. इसके बाद एक पॉप-अप आएगा जो आपको यह जानकारी देगा कि आपके कॉन्टेक्ट्स कहां एक्सपोर्ट होंगे। ओके पर टैप करें।

how to backup contacts
Mobile se contact number ka Backup kaise Banaye


6. अपने फोन के फाइल मैनेजर मे जाके आप मेमोरी कार्ड या इंटेनल स्टोरेज मे चेक कर सकते है नीचे  की और आपको Contacts.vcf नाम का फाइल मिलेगा जो कॉन्टेक्ट्स का बैकअप होगा  

आप इस फाइल को  कंप्यूटर या  गूगल ड्राइव पर सेफ कर सकते है जिससे जब आपको दूसरे फ़ोन मे कॉन्टेक्ट्स की जरूरत  पड़े तो आप कंप्यूटर या गूगल ड्राइव से अपने फ़ोन मे  डाल सके 

दूसरे फ़ोन मे  डालने के लिए आपको सेटिंग मे जाकर Import  Contact पर क्लिक करना है उसके बाद वो आप को स्टोरेज सेलेक्ट करना है जहा आपने बैकअप लिया हो 

Share this article on social media and subscribe my blog.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ